इजरायल के पीएम का बड़ा ऐलान, देश में 27 दिसंबर से शुरू होगा कोविड- 19 का टीकाकरण..

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि उनके देश में 27 दिसंबर से कोविड 19 का टीकाकरण शुरू होगा. अगर ऐसा हुआ तो इजरायल अपने नागरिकों को टीका लगवाने वाला पहला देश होगा. बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के बाद इस बात की घोषणा की है. दरअसल इजरायल को फाइजर के कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला बैच मिला है.

इजरायली प्रधानमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि 27 दिसंबर को सार्वजनिक तौर पर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. एक दिन में 60,000 लोगों को टीका लगाने की योजना है. उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी 9 मिलियन यानी कि 90,00000 लाख है. ऐसे में प्रतिदिन के हिसाब से 60,000 की संख्या अच्छी संख्या है. 

Share
Now