इजरायली सेना ने एक और मस्जिद पर किया हमला! हमास का दावा ….

हमास का दावा- ‘हमने इजरायली सेना के दो ठिकानों पर किए ड्रोन हमले’
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने दावा किया कि उसने इजरायली सेना की पोस्टों पर ड्रोन अटैक किया है. हमास की अल-कासिम ब्रिगेड ने टेलीग्राम चैनल पर दावा किया कि उसने इजरायली सेना पर दो ड्रोन अटैक किए हैं. एक ड्रोन से इजरायली वायुसेना के हतजेरिम बेस को निशाना बनाया गया है. दूसरे से सिनाई डिवीजन के तस्लीम मिलिट्री बेस पर हमला किया गया है. वहीं, इजरायली सेना के रेडियो पर संदिग्ध ड्रोन घुसपैठ को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

इजरायली सेना ने एक और मस्जिद पर किया हमला
इजरायली युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी में एक और मस्जिद पर हमला किया है. अल जजीरा ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. ऐसे में 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी में कुल 32 मस्जिदें इजरायली हमलों के कारण नष्ट हुई हैं.

रफाह हवाई हमले में 18 लोगों की मौत
दक्षिणी गाजा के रफाह में एक इजरायली हवाई हमले में 18 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है.

Share
Now