नशे और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ ईस्लाहे मुआशरा सोसायटी का जागरूकता अभियान शुरु…

सहारनपुर: नकुड में रणदेवा रोड बिलाल मस्जिद स्थित ईस्लाहे मुआशरा सोसायटी (रजि.) द्वारा नशे और समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया  –  सहारनपुर से आये हुए मौलाना इम्तियाज़ ने बोलते हुए कहा कि हमारी सोसायटी एक अभियान चलाए हुए है अभियान का उद्देश्य समाज में बढ़ती बुराइयों को रोकना और  खास कर नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करना है – इस कार्यक्रम का नेतृत्व मौलाना हारिस (राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्लाहे मुआशरा सोसाइटी) कररहे हैं – (सोसाइटी के ब्लॉक अध्यक्ष )मौलाना अनीस कासमी ने बोलते हुए कहा  कि इस अभियान के तहत समाज के हर वर्ग को जागरूक किया जाएगा और लोगों को नशे जैसी बुरी लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा – प्रोग्राम के  आयोजक  आरिफ़ अब्दुल्लाह ओर हाजी इक़बाल निज़ामी ने आम जनता से आह्वान किया है कि वह इस पहल का हिस्सा बनें और समाज को नशा मुक्त और बुराइयों से मुक्त बनाने में सहयोग करें! इस अवसर हमसफ़र सामाजिक संस्थाध्यक्ष साकिब खान ने  भी सोसाइटी द्वारा समाज मे फैली बुराईयों को दूर करने के लिऐ चलाए गए अभियान में  अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

प्रोग्राम  में हाजी रिज़वान क़ुरैशी ,फुरकान क़ुरैशी,मुहम्मद सुहेल, अब्दुल ख़ालिक़, अमजद खान,हाजी फुरकान क़ुरैशी,समीर मलिक,नफ़ीस अहमद, अब्दुल जब्बार, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share
Now