ISIS सरगना अबू हसन अल हाशमी अल कुरेशी की युद्ध में मौत! नए लीडर का भी हुआ ऐलान….

खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस का सरगना अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी की मौत हो गई है। उसकी जगह पर इस्लामिक स्टेट के नए नेता का भी एलान हो गया है।

खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस का सरगना अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी की मौत हो गई है। आतंकी ग्रुप के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। एएफपी ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। आईएसआईएस के प्रवक्ता ने बताया कि एक युद्ध में अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी की मौत हुई है। इसके साथ ही खूंखार आतंकी संगठन के नए नेता का भी एलान किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेच ऑफ इराक एंड सीरिया के सरगना के मारे जाने के बारे में इस्लामिक स्टेट जिहादी ग्रुप ने बुधवार को एलान किया। डेनिश मीडिया टीवी2 प्ले ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आतंकवादी समूह के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजिर ने एक ऑडियो मैसेज में बोलते हुए कहा कि हाशिमी अल-कुरैशी के मारे जाने की खबर है। प्रवक्ता ने टेलीग्राम पर ये ऑडियो मैसेज जारी किया। हालांकि उसने मारे जाने की तारीख की घोषणा नहीं की है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि इस्लामिक स्टेट का नया नेता अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी होगा।

आईएस की स्थापना के बाद मार्च में अबू हसन अल-हाशमी अल-कुरैशी संगठन का तीसरा लीडर तब बना था जब अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने अमेरिकी सैनिकों द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए खुद को उड़ा लिया था। उससे पहले इस्लामिक स्टेट का प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी था। बगदादी उत्तरी सीरिया में एक अमेरिकी कमांडो के हमले के दौरान मारा गया था।

Share
Now