बिजनौर जिले की नजीबाबाद सीट विधानसभा चुनाव में हमेशा हॉट सीट रही है परंतु इस सीट पर पता नहीं किन कारणों से पिछले दो-तीन चुनाव में ऐसे प्रत्याशी घोषित किए जाते हैं जो पार्टी को जीत नहीं दिला पाते हैं उसकी वजह यह होती है कि अक्सर बाहरी प्रत्याशी हाईकमान द्वारा थोप दिए जाते हैं 2012 और 2017 में ऐसा ही हुआ है पार्टी के समर्पित और निष्ठावान या कार्यकर्ता सत्ता की पहली से दूर रह जाते हैं साथी जो लोग पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उनको एंड टाइम पर दरकिनार कर दिया जाता है आशिर ऐसा क्यों होता है ऐसा तो नहीं जय स्थानीय कोऑर्डिनेटर या मंडल कोऑर्डिनेटर हाईकमान को भ्रमित करते हैं या फिर और भी कोई स्वार्थ निहित हो सकता है के बाहरी प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाता है बसपा के एक बड़े नेता ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा की इंजीनियर मूअज्जम साहब बसपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं और जिताऊ उम्मीदवार भी साबित हो सकते हैं परंतु हर बार उनका नाम उछाला जाता है और चुनाव आते-आते गायब कर दिया जाता है कारण कुछ भी हो लेकिन चर्चा यह होती है कि कुछ लोग मोटी रकम देकर समर्पित कार्यकर्ताओं का हक खा जाते हैं बसपा हाईकमान को सबक लेना होगा कि उससे उम्मीदवार जीतने के लिए उतारना है उन्हें के सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए और बाहरी प्रत्याशी अगर इसी तरह इस सीट पर टिकट पाते रहे तो भविष्य में कार्यकर्ताओं का मनोबल तो टूट जाएगा साथी बसपा का यह सीट जीतने का सपना सपना ही रह जाएगा इसलिए बसपा हाईकमान को इस तरफ ध्यान देना होगा कि बसपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाए जिससे कि यह सीट बसपा की झोली में जा सके और बाहरी प्रत्याशी खासतौर से एन टाइम पर चुनाव में टिकट पाने वाले प्रत्याशी चुनाव तो जीत जाते हैं पर जनता के दिलों को नहीं जीत पाते हैं इसलिए बसपा को इस तरफ समय रहते ध्यान देना होगा इस सीट पर एक नेता ऐसे भी हैं जो मुस्लिम नेताओं में अपने आप को सुपर समझते हैं और पार्टी कोई भी हो उनको चुनाव लड़ना ही होता है पार्टी बदलना उनके लिए खेल जैसा होता है पाला बदलने में माहिर यह नेताजी हर बार नई पार्टी की तलाश में रहते हैं इसलिए यदि बसपा को यह सीट जितनी है तो उसे अपनी रणनीति बदलते हुए बाहरी प्रत्याशी थोपने के बजाय वफादार और पार्टी के समर्पित व्यक्ति को ही चुनाव मैदान में उतारना चाहिए
नजीबाबाद विधानसभा सीट पर बसपा की चुनावी रणनीति है या हारने की नीति!!!
