18 दिसंबर को हर साल उत्तराखंड अल्प संख्यक विभाग वा उत्तराखंड पुलिस ने अल्प संख्यक समुदाय के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए अधिकार दिवस का आयोजित बड़े फैन फेयर के साथ देहरादून में किया जिसमे सरकार से माननीय मुख्य मंत्री के अलावा, कई मंत्रीगण वा शासन प्रशासन के आला अधिकारी हिस्सा लेते हैं और हर साल उत्तराखंड में रहने वाले अल्प संख्यक समाज की आशाएं बड़ी प्रबल हो जाती हैं।
परंतु साला साल की समीक्षा में सिर्फ ढाक के तीन पात ही नजर आते हैं दिनों दिन उत्तराखंड जैसे शांति प्रिय राज्य में धर्म वा समुदाय के प्रति संवेदनशीलता कभी लैंड कभी लव जिहाद वा धर्म परिर्वतन के नाम आक्रोश उत्तराखंड की फिजाओ को दूषित कर रहा है जिसपर अंकुश लगे तो समाज में सदभावना बढे और अल्प संखियक समाज भी सुरक्षा के लिए आशान्वित होकर उत्तराखंड राज्य की प्रगति में प्रतिभाग कर सके । इसके लिए यह अनुरोध पत्र मुख्य मंत्री जी को ईमेल के माध्यम से तथा एक कापी शहर कोतवाल जी मध्यम से प्रेषित किया गया ताकि भविष्य में उत्तराखंड का अल्प संखियक समाज आयोग के कार्य कलाप से लाभान्वित हो सके ।
आपका
खुर्शीद अहमद,
37, प्रीति एनक्लेव माजरा देहरादून।