ईरान ने इजरायल के सेंट्रल और साउथ पार्ट्स में भीषण हमला किया है।दावा किया जा रहा है की 400 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल ईरान ने इस हमले में किया है।
Highlights
ईरान ने इजरायल के सेंट्रल और साउथ पार्ट्स में भीषण हमला किया
400 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल ईरान ने किया
मिसाइलों का टारगेट इजरायल के मिलिट्री ठिकाने
तेल अवीव: ईरान ने इजरायल के सेंट्रल और साउथ पार्ट्स में भीषण हमला किया है पूरे इजराइल में तबाही का मंजर दिख रहा। इजराइल डिफेंस फोर्सेज की माने तो ईरान ने उनके देश पर राकेट दागे। तो वही सेना ने भी सभी लोगो को बम शेल्टर में छिपने की सलाह दी है। दावा किया जा रहा है की 400 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल ईरान ने इस हमले में किया है मिसाइलों का मुख्य टारगेट इजरायल के मिलिट्री ठिकाने बताये जा रहे है तो वही आयरन ड्रोन इस हमले को ठीक से हैंडल नहीं कर पाया।