IPS बेटे का हुआ प्रमोशन-तो मां ने वीडियो कॉल पर मारा सैल्यूट-बोली- जय हिन्द साहब….

लखनऊ:- यूपी सरकार की ओर से बीते हफ्ते आईजी से एडीजी बनाए गए कई अफसरों को एडीजी की ओर से प्रमोशन बैज दे दिया गया है। आईजी से एडीजी बनाए गए अफसर नवनीत सिकेरा ने इस नई जिम्मेदारी के बाद फेसबुक पर अपने परिवार के साथ हुए एक अनुभव पर पोस्ट लिखी है। नवनीत सिकेरा यूपी के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में जाने जाते रहे हैं और वह प्रमोशन से पहले पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में काम कर रहे थे।

सिकेरा ने प्रमोशन के बाद लिखी अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जब उन्हें एडीजी पद का बैज मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। प्रमोशन की जानकारी के बाद खुश मां ने अपने बेटे की एक और कामयाबी पर उन्हें सैल्यूट किया। सिकेरा ने फेसबुक पोस्ट में अपने पिता को भी याद किया है। बता दें कि 1996 बैच के आईपीएस अफसर सिकेरा लंबे वक्त तक यूपी के कई जिलों में पुलिस कप्तान के रूप में काम कर चुके हैं। तमाम कुख्यात अपराधियों के एनकाउंटर के लिए मशहूर सिकेरा के जीवन पर एक वेब सीरीज भी बन चुकी है।

Share
Now