आईपीएस अजय सिंह का एक्शन जारी , STF को बड़ी कामयाबी दून में हथियार सहित बड़ा बदमाश अरेस्ट

देहरादून– पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशों पर उत्तराखंड stf को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह की टीम ने राजधानी में छिपे एक बड़े बदमाश को अरेस्ट किया है। उत्तराखंड STF के देर रात चले आपरेशन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर गैंगेस्टर सहस्त्रधारा रोड के एक अपार्टमेंट में हथियार सहित गिरफ्तार।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियो की दून हरिद्वार में ठिकानों की तलाश के लिए स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का अभियान शुरू हो गया है।एसटीएफ सूत्रों की माने तो आरोपी का नाम कपिल है और ये जब्बर गैंग का सदस्य है ।आरोपी बसों में लूटपाट व रोड होल्डअप के लिए कुख्यात बदमाशो के गैंग से जुड़ा हुआ है। मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है

Share
Now