IPL 2025: अभिषेक से भिड़ंत के बाद दिग्वेश राठी पर गिरी गाज़, इस बार भारी जुर्माने के साथ बैन भी….

आईपीएल 2025 के कल हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा कर मैच अपने नाम किये लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस मैच में भी दिग्वेश सिंह अपने सेलिब्रेशन के चलते सुर्खियों में है इस मैच में वह सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा से भिड़ गए जिसके चलते उनपर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। और मैच फीस का 50% जुर्माना और एक साथ ही में एक मैच का बैन भी लगाया है। अब वह 22 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

क्या है मामला

दरअसल दिग्वेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में विकेट का जश्न मनाया, जो SRH के बल्लेबाज को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली हलाकि मैच के बिच ही कप्तान ऋषभ पंत और अंपायरों ने आकर दोनों को अलग-अलग किया और मामले को शांत कराया। जिसके बाद दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

बता दे की दिग्वेश पर पहले भी अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के लिए जुर्माना लग चुका है और अब उनके खाते में कुल 5 डिमेरिट पाइंट हो गए हैं। अभिषेक शर्मा पर भी मैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया है। IPL के नियमों के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 36 महीने की अवधि में चार डिमेरिट अंक हासिल करता है तो उसे एक मैच का बैन झेलना पड़ता है। मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now