Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

नूंह में इंटरनेट आठ अगस्त तक बंद, तो कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील,देखिए नूंह में हिंसा के बाद हालात…….

नूंह हिंसा के बाद शांति है। साथ ही अभी भी कर्फ्यू लगा है। सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया है।

वही सर्व समाज की महापंचायत से पहले गुरुग्राम के तिघर गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। प्रशासन की अवैध इमारतों पर कार्रवाई जारी है।

बता दे नूंह में आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 3 घंटे जनता की आवाजाही के लिए कर्फ्यू हटा लिया गया। नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया है।

गुरुग्राम के तिगरा गांव में लोग महापंचायत के लिए एकत्रित हुए हैं। तिगरा गांव के सामुदायिक केंद्र में सर्व समाज की पंचायत शुरू हो गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आसपास के रास्तों पर डायवर्जन किया गया है।

Share
Now