रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत, बाकी स्टूडेंट्स में फैला खौफ, विदेश मंत्रालय….

Indian Student Died in Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के दौरान खारकीव में पढ़ाई कर रहे 21 साल के भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई है. इस स्टूडेंट का नाम नवीन है और वह कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला है. नवीन की मौत की पुष्टि खुद भारतीय विदेश मंत्रालय ने की है. नवीन की मौत के बाद, बाकी स्टूडेंट्स में खौफ देखा जा रहा है. भारतीय छात्रों में दहशत बढ़ गई है और वे जल्द से जल्द भारत वापस लौटना चाहते हैं.

Share
Now