भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ उठायी आवाज़, जानिये ये रहा मामला…

भारत ने पाकिस्तान में सिख लड़की के अपहरण के मामले में बृहस्पतिवार को कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा, अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान हरसंभव कदम उठाए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘इस मामले को लेकर सिख समुदाय में बेहद गुस्सा है और चिंता है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने इस मामले में पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक को समन भेजकर कड़ा विरोध जताया है और मौखिक रूप से भी आपत्ति जताई। पाकिस्तान में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसी घटनाएं अतीत में भी होती रही हैं।’ 
ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीवास्तव ने कहा, ‘कुछ ऐसी भी खबरें हैं कि लड़की को रिहा कर दिया गया। हमने पाकिस्तान सरकार को बताया है कि वह अपने देश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पंजाब प्रांत के पंजा साहिब क्षेत्र से सिख लड़की को अगवा किया गया था। बीते महीने भी भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सिख लड़की के जबरन इस्लाम में धर्मांतरण के मामले में भी कड़ी आपत्ति जताई थी।

Share
Now