सपा और कांग्रेस के बीच बनी बात, बना रहेगा INDIA गठबंधन! अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान…..

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के तहत साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की बीच बात आखिरकार बन गई है. चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर बात तमाम रुकावटों को पार करते हुए फाइनल हो गई है. इस संदर्भ में खुद अखिलेश यादव ने एलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी.

यह पूछे जाने पर कि वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में दो बार उपस्थित क्यों नहीं हुए, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-‘अंत भला तो सब भला… हां, गठबंधन होगा. कोई विवाद नहीं है. सब कुछ जल्द ही स्पष्ट होगा. सामने आ जाएगा.अंत भला तो सब भला.’

सपा अब तक इन सीटों पर उतार चुकी है कैंडिडेट
बता दें सपा ने अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. सपा ने संभल, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, खीरी, धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, फर्रूखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर, कैराना, बरेली, हमीरपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर और चंदौली सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.

इसके अलावा पार्टी ने अमरोहा से महबूब अली और रामअवतार सैनी, कन्नौज और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और बागपत से मनोज चौधरी को प्रभारी घोषित किया है.

Share
Now