गढ़ पार्क सेवा समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया ने स्वतंत्रता दिवस….

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट...
झालावाड़ गढ़ पार्क सेवा समिति के अध्यक्ष रईस पठान ने 15 अगस्त को झंडा रोहण कर सलामी दी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान देश प्रेम और भाई चारे की सराहना करते हुए कहां की आज का दौर मैं अखंडता और भाईचारे की जरूरत है हम आपस में मिलजुल कर रहेंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा ।

पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपनी भागीदारी देने को कहा ।कार्यक्रम में गढ़ पार्क सेवा समिति के सदस्य और प्रातः काल पर भ्रमण करने वाले गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

जिसमें मदन राजू .आराम पठान .नरेंद्र खत्री. कपिल परतानी, भगवान, राकेश अग्रवाल अरुण सक्सेना, मोहम्मद अल शान.भूरिया महेश शर्मा.मनीष अग्रवाल. घनश्याम राठौर. पंकज कशवाणी. लेखराज. लोकेश सोनू सुमन. शर्मा. आशा राठौर. अमिता. सुमित. निर्मला प्रजापति. मंजूलता. जंगम. रेशमा.शकीला .सकरन.अफ्रीकन. राजेंद्र शर्मा. बालमुकुंद जी कश्यप. कृष्ण मुरारी दुबे. अब्दुल लतीफ. अलीमा. हुसैनी सलमा. मेहरून. सबीना. सजनीबाई सक्सेना रुकमणी. कुमारी राजेश. गौतम. भंवर भाई. सोनल खंडेलवाल. आदि उपस्थित रहे

Share
Now