बसपा सांसद के घर और संस्थानों पर इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी ! ITBP के जवानों के साथ….

सहारनपुर सांसद BSP MP हाजी फजलुर्रहमान के घर समेत मीट फैक्ट्री और उनके दिल्ली स्थित आवास के साथ-साथ हरियाणा वाली फैकट्री पर एक साथ IT विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छामेपारी की है। केंद्रीय बल के साथ यह छापेमारी का जा रही है।

सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान के सहारनपुर स्थित आवास पर आटीपीबी ITBP के जवानों के साथ मंगलवार सुबह IT यानी इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब पांच गाड़ियों में टीम सांसद के लिंक रोड स्थित कैंप कार्यालय और मोहल्ला शाहमदार स्थित उनके पुराने आवास पर पहुंची। टीम के साथ ITBP भारतीय तिब्बत पुलिस और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवान हैं। इन जवानों ने फिल्मी अंदाज में सांसद के घर की घेराबंदी कर ली और आईटी की टीम के अफसरों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Share
Now