सहारनपुर :- आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान/ होली त्योहार के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त सेवालाल जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह सहारनपुर के नेतृत्व में आज को अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहें होली के मध्य नजर आबकारी विभाग ने सरसावा क्षेत्र के आसपास चल रहे ढाबों पर आज आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान मैं कच्ची शराब और ढाबों पर नशीली पदार्थ की चेकिंग अभियान चलाया गया उप आबकारी आयुक्त सेवालाल ने बताया प्रर्वतन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह क्षेत्र 2 द्वारा संदिग्ध ढाबों पर की चेकिंग की गयी व क्षेत्र में स्थित मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया।
टीम में प्रधान आपकारी सिपाही परमवीर सिंह, आबकारी सिपाही मयंक सिंह, आबकारी सिपाही शशांक शर्मा , महिला आबकारी सिपाही कमलेश शर्मा, भूपआल। सिंह टीम में मौजूद रहे
रिपोर्ट :- नीरज जॉय