रिपोर्ट हमज़ा राव
लॉकडाउन के चलते बंद यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में ऑनलाइन शिक्षण बड़ी चुनौती बन गई है। तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक प्रदेश में 44 फीसदी छात्र ही ऑनलाइन माध्यम से जुड़ पाए हैं। गढ़वाल के मुकाबले कुमाऊं के जिलों में ज्यादा बुरी स्थिति है।
प्रदेश में यूनिवसिटी- कैम्पस मार्च मध्य से ही बंद हैं, यह स्थिति अभी 15 मई तक जारी रहेगी। पढ़ाई का महत्वपूर्ण समय खराब होने के कारण उच्च शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षण पर जोर दे रहा है।
लेकिन ऑनलाइन जुड़ने वाले छात्रों की कुल संख्या अभी 44 फीसदी तक ही पहुंच पा रही है। इसमें भी नियमित पढ़ने वाले छात्रों की संख्या मामूली ही है। शिक्षकों का कहना है कि छात्र ऑनलाइन शिक्षण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
सैमेस्टर के बजाय सालाना परीक्षा वाले छात्रों का रुझान इसमें कम है। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई में अभ्यस्त नहीं है। विज्ञान वर्ग के बजाय कला वर्ग में इस तरह की ज्यादा दिक्कत आ रही है।
कुमाऊं: ऑनलाइन परीक्षा से हाथ खड़े किए…
कुमाऊं यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. केएस राणा ने यूजीसी को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि ऑनलाइन परीक्षा किसी भी स्थिति में संभव नहीं है। प्रो. राणा ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखकर बताया है कि विवि में 25 फीसदी छात्र ही नियमित रूप से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन में पारिवारिक आय प्रभावित होने के कारण गरीब छात्र फीस माफी के लिए गुहार लगा रहे हैं, ऐसे में हर छात्र के पास एंड्राएड फोन की उम्मीद करना उनके साथ अन्याय होगा।
श्रीदेव सुमन: ऑफलाइन छात्रों की पड़ताल…
श्रीदेव सुमन विवि के वीसी प्रो. पीपी ध्यानी ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्रों के ऑनलाइन नहीं जुड़ने की जानकारी आ रही है। इसलिए सभी कॉलेजों से ऐसे छात्रों का विवरण मंगवाया गया है। इसके बाद ऐसे छात्रों तक पहुंच बनाने के लिए अलग रणनीति तैयार की जाएगी।
देहरादून के अशासकीय कॉलेजों बुरी स्थिति…
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार अशाससकीय कॉलेजों में 40 प्रतिशत छात्र ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें भी सबसे बुरी स्थिति देहरादून में स्थित सात अशासकीय कॉलेजों की हैं, जहां महज 29 फीसदी छात्र ही ऑनलाइन पढ़ रहे हैं। इसमें डीएवी, डीबीसी, एमकेपी, एसजीआरआर जैसे कॉलेज शामिल हैं। हरिद्वार में अशासकीय कॉलेजों की संख्या नौ है, यहां ऑनलाइन पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 60 फीसदी तक पहुंच रही है।
जिला ऑनलाइन छात्र प्रतिशत
देहरादून 51
उत्तरकाशी 44
टिहरी 50
चमोली 61
रुद्रप्रयाग 48
हरिद्वार 54
पौड़ी 43
अल्मोड़ा 36
बागेश्वर 47
पिथौरागढ़ 30
चम्पावत 28
नैनीताल 48
यूएसनगर 44