BHU में एडमिशन के नाम पर छात्रों से करता था कुकर्म,आपबीती सुन परिजनों के उड़े होश…..

घटना वाराणसी के लंका थाना इलाके की बताई जा रही है. जहां रहने वाले नाबालिग छात्रों ने एक शख्स पर बीएचयू के स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर पैसा लेने और उनके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है. ये सभी बच्चे वाराणसी के अलग-अलग थाना इलाकों के निवासी हैं.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एडमिशन के नाम पर नाबालिग छात्रों के साथ कुकर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि इन बच्चों से दाखिले का नाम पर पैसा भी वसूला गया था. पुलिस ने मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है.

घटना वाराणसी के लंका थाना इलाके की बताई जा रही है. जहां रहने वाले नाबालिग छात्रों ने एक शख्स पर बीएचयू के स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर पैसा लेने और उनके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है. ये सभी बच्चे वाराणसी के अलग-अलग थाना इलाकों के निवासी हैं. जबकि आरोपी जनता इलाके का निवासी बताया जा रहा है.

काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. जिसमें नाबालिग बच्चों से स्कूल में एडमिशन के नाम पर पैसे लिए गए और उनका शारीरिक शोषण भी किया गया. डीसीपी के अनुसार यह मामला 10 महीने पुराना है. पीड़ितों ने इस मामले में शिकायत की है. इसके बाद पुलिस जांच कर रही है. 

Share
Now