मुख्तार मौत मामले में जेल प्रशासन के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज पर भी उठ रहे सवाल! 2 दिन पहले बताया ठीक तो….

मुख्तार की मौत के मामले में जेल प्रशासन तो शुरू से ही सवालों के घेरे में था, अब जनपद का मेडिकल कॉलेज भी इसमें शामिल हो गया है। दो दिन पहले यानि 26 मार्च को तड़के मुख्तार को जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। उसे पेट में दर्द की शिकायत थी। उसका पूरे दिन करीब 14 घंटे तक इलाज चला फिर यहां के डॉक्टरों ने साधारण कब्ज की बीमारी बताकर उसे 26 की शाम को ही वापस जेल भेज दिया।

यहां भी उसे अस्पताल में रखने के बजाए बैरक में रखा गया। इसके एक दिन बाद ही यानि 28 मार्च को कैसे इतनी हालत बिगड़ गई कि उसे हार्ट अटैक पड़ गया। विशेषज्ञों का मानना है कि कहीं न कहीं 26 मार्च के इलाज में भी हीलाहवाली की गई, जिस कारण मुख्तार का मर्ज पकड़ में नहीं आ सका। इतना ही नहीं उसे किसी बड़े अस्पताल तो दूर जेल के अस्पताल में भी रखना क्यो नहीं मुनासिब समझा गया। इसके जवाब अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी मांगे जा सकते हैं।

मुख्तार के जीवन के अंतिम नौ दिनों का घटनाक्रम

  • 20 मार्च को माफिया मुख्तार अंसारी के वकील ने 19 मार्च को जेल के खाने में जहर देने का आरोप लगाया।
  • 24 मार्च को शासन के निर्देश पर लापरवाही के आरोप में जेल के दो डिप्टी जेलर समेत तीन का निलंबन हुआ।
  • 25 मार्च की देर रात 3 बजे अचानक मुख्तार के पेट में दर्द उठा।
  • 26 मार्च को तड़के 5.30 बजे उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
  • 26 मार्च की शाम 6.30 बजे मुख्तार को मेडिकल कॉलेज से वापस मंडलीय कारागार भेज दिया गया।
  • 27 मार्च को परिजनों ने एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर हत्या की साजिश का आरोप लगाया।
  • 27 मार्च की शाम को बांदा एमपी-एमएलए कोर्ट जेल प्रशासन से मुख्तार की सेहत की रिपोर्ट तलब की।
  • 28 मार्च की दोपहर 2.30 बजे के आसपास मुख्तार को फिर से तकलीफ हुई। इस पर करीब 3.30 बजे डॉक्टरों की टीम ने उसका चेकअप किया।
  • 28 मार्च की शाम 5 बजे एडीएम राजेश कुमार ने जेल पहुंचकर मुख्तार के बारे में अधिकारियों से जानकारी की।
  • 28 मार्च की देर शाम 7.30 बजे डीएम और एसपी भी काफिले के साथ जेल पहुंचे।
  • 28 मार्च को रात 8.15 बजे एंबुलेंस मंगाकर मुख्तार को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।
  • 8.30 बजे मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का आईसीयू में इलाज शुरू किया गया।
  • 9.20 बजे उसे आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया।
  • देर रात 10.30 बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना को सार्वजनिक किया।
  • देर रात 11 बजे कमिश्नर और डीआईजी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
  • देर रात 12.30 बजे शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
Share
Now