दिल्ली में अंजली की बेरहमी से हत्या मामले में अब देश की चर्चित महिला IPS शालिनी सिंह संभालेंगी कमान! अमित शाह ने खुद फोन कर …..

दिल्ली के सुल्तानपुरी में 5 लड़कों ने एक कार से लड़की को 4 किलोमीटर तक घसीटा. जिससे लड़की की मौत हो गई. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस मामले की जांच स्पेशल सीपी शालिनी सिंह करेंगी. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. चलिए आपको बताते हैं कि जिस तेज-तर्रार आईपीएस ऑफिसर शालिनी सिंह को मामले की तफ्तीश की जिम्मेदारी दी गई है, वो कौन हैं?

कौन हैं IPS शालिनी सिंह-
शलिनी सिंह 1996 बैच की आईपीएस हैं और फिलहाल दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा की स्पेशल कमिश्नर हैं. इससे पहले शालिनी सिंह ज्वाइंट सीपी वेस्टर्न रेंज थीं. उनके कामकाज की खूब तारीफ होती है. किसान आंदोलन से लेकर दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव की अफवाह के दौरान भी उन्होंने बखूबी अपने काम को अंजाम दिया था.

कामकाज की होती है तारीफ-
जब शालिनी सिंह वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी थीं, उस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस की तरफ से रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं, दिल्ली में जब खयाला इलाके में सांप्रदायिक तनाव की अफवाह फैली थी तो शालिनी सिंह ने खुद मोर्चा संभाला था. वो सड़क पर उतर गई थीं. उनके हाथ में लाउडस्पीकर था और उन्होंने लोगों से अपील की, उनको समझाया. उन्होंने अपनी सूझबूझ से अफवाह फैलने से रोका.

IB से लेकर अंडमान तक में कर चुकी हैं काम-
आईपीएस शालिनी सिंह काफी समय से दिल्ली में काम कर रही हैं. वो साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट में डीसीपी के तौर पर तैनात रह चुकी हैं. शालिन सिंह की इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी पोस्टिंग रही है. उन्होंने अंडमान और पांडिचेरी में भी सेवाएं दी हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल हत्याकांड को सुलझाया था-
साल 2004 में सीनियर सिटीजन लेफ्टिनेंट जनरल हरनाम और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी. सीनियर सिटीजन दंपति की हत्या का मामला काफी सुर्खियों में रहा था. जब मामला उछला तो शालिनी सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई. शालिनि सिंह ने हत्या के केस को सुलझा लिया. इस हत्याकांड में आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया था.

शालिनी सिंह के पति भी IPS-
आईपीएस शालिन सिंह के पति भी आईपीएस हैं. उनका नाम अनिल शुक्ला है. अनिल शुक्ला की पोस्टिंग कुछ समय पहले एनआईए में थी. उस दौरान उन्होंने मुंबई का एंटीलिया केस हैंडल किया था. दिल्ली पुलिस में रहते हुए शालिनी सिंह को क्राइम केस सुलझाने का अच्छा खासा अनुभव है.

Share
Now