श्रावण मास 2025 की कावड़ का आगमन अभी शुरू ही हुआ था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा पुरकाजी की नगर पंचायत के बाहर एक मंद बुद्धि युवक द्वारा कावड के पास थूकने पर कावड को खंडित करने के आरोप में कावड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया! तथा कावड़ियों ने एकत्र होकर आरोपी के घर जाकर हंगामा बोल दिया! प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशुल शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी मोदीनगर अपनी बहन मुस्कान के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर मोदीनगर जा रहा था! जैसा ही कांवड़िए पुरकाजी नगर पंचायत के नजदीक पहुंचा तो एक मंद बुद्धि युवक ने कावड के पास थूक दिया जिससे कावड़ खंडित हो गई कावड़ियों में भारी रोष फैल गया! सभी कावड़ियों ने मिलकर आरोपी को पकड़ने की मांग करने लगे जैसे ही कांवड़िए आरोपी के घर के बाहर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गया था! एकत्र कांवड़ियो ने घंटों आरोपी के घर के बाहर हंगामा करते रहे!

मौके पर पुलिस और कस्बे के समाजसेवियों ने कावड़ियों को समझाकर मामला शांत कराया! थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने अपनी सूझबूझ से कावड़ियों को छोटा हाथी कराकर साथ में एक सिपाही को भेजकर हरिद्वार से गंगाजल दोबारा मंगवाने भेज दिया! तब जाकर मामला शांत हुआ इस घटना से पूरे कस्बे व क्षेत्र में रोष फैल गया है! उक्त घटना के सम्बन्ध में छत्रपति सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुमित बजरंगी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना प्रभारी जयवीर सिंह से मिलकर मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी पर कानूनी कार्यवाही की मांग की! थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा! कार्यकर्ताओं में अमित कश्यप, अंकित,कपिल,सुमित शर्मा,अमन आदि लोग शामिल रहे!
