झारखंड में कई जिलों के DC बदलें गए, कई IAS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर, वहीं JSLPS की CEO नैन्सी सहाय बनीं..…

हेमंत सरकार ने 17 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. वहीं, एक आईएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एक अधिकारी को प्रभार दिया गया है, इसके तहत JSLPS की CEO नैन्सी सहाय को हजारीबाग का नया डीसी बनाया गया है, वहीं, हजारीबाग डीसी आदित्य कुमार आनंद को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अभियान निदेशक बनाया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

हेमंत सरकार ने शुक्रवार को 17 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैन्सी सहाय को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए हजारीबाग का डीसी बनाया गया है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के डीसी सूरज कुमार को JSLPS का नया CEO बनाया गया है.

बताते चलें गुमला, गढ़वा और लोहरदगा डीसी बदले
गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक को नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग का निदेशक बनाया गया है. इसके अलावा लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो को खेलकूद विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है.

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन डायरेक्टर सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ माध्यमिक शिक्षा डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही श्री कुमार झारखंड पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव वाघमारे प्रसाद कृष्ण को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक लोहरदगा का डीसी बनाया गया है. वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक घोलप रमेश गोरख को स्थानांतरित करते हुए गढ़वा का नया डीसी बनाया गया है.

हजारीबाग के डीसी आदित्य कुमार आनंद को स्थानांतरित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अभियान निदेशक बनाया गया है. वहीं, खेलकूद विभाग के निदेशक जिशान कमर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.

गुमला, पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा में नये डीसी
सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव को स्थानांतरित करते हुए गुमला का नया डीसी बनाया गया है. वहीं, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग के डायरेक्टर जाधव विजया नारायण राव को स्थानांतरित करते हुए पूर्वी सिंहभूम का डीसी बनाया गया है, इसके अलावा झारखंड पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक आर रॉनीटा को सिमडेगा का नया डीसी बनाया गया है!

Share
Now