छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंशिक बारिश की संभावना जताई है। आज भी बारिश के साथ अंधड़ जानें कैसा रहेगा आज का मौसम ..

19 मई तक एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना… बता दें कि मौसम विभाग ने आज से 19 मई तक एक दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर के संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे. सरगुजा , बिलासपुर, पेंड्रा रोड और बस्तर में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहे. वहीं, अन्य जिलों में 40 से 50 डिग्री के बीच तापमान रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले पांच दिनों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि समुद्र तल से आ रही नमी हवाओं का असर कम हो गया है। इसके प्रभाव से बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है।

इस बार समय से पहले मानसून…

                       मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा,कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर और कांकेर में बारिश के आसार हैं। वहीं उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कभी बादल छा रहे हैं, तो कभी धूप। राजधानी रायपुर में आज गुरुवार को आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। 

प्रदेश में सबसे गर्म जिला रायगढ़ रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री, माना एयरपोर्ट में 39.3, बिलासपुर में 39, पेंड्रा रोड में 38.3, अंबिकापुर में 39.6, जगदलपुर में 35.8 और दुर्ग में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ में भी इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकती है. छत्तीसगढ़ में मानसून 13 जून तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 5 जून से प्री मानसून बारिश होने की संभावना है.

रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा

Share
Now