बिहार के बेगूसराय जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात सकरौली गांव के मिल्की बहियार इलाके में हुई, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
मृतक की पहचान गांव के ही निवासी रामशंकर शर्मा के पुत्र, 32 वर्षीय चंदन कुमार शर्मा के रूप में हुई है। चंदन अपने पीछे दो मासूम बच्चों—एक बेटा और एक बेटी—को छोड़ गए हैं। उनके अचानक इस तरह चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, चंदन का शव सुबह बहियार में देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही चेरियाबरियारपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है, लेकिन कुछ सूत्रों का कहना है कि इसमें नशाखोरी का एंगल भी हो सकता है।
लगातार हो रही ऐसी हत्याओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हत्यारों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।