आगरा में महिला इंस्पेक्टर के कमरे पर पुरुष इंस्पेक्टर साहब “रंगे हाथों” धर लिए गए। दोनों की खूब पिटाई हुई। महिला इंस्पेक्टर आगरा और पुरुष इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में पोस्टेड हैं। पुरुष इंस्पेक्टर साहब के नोएडा में भी खूब चर्चे रहे हैं।महिला और पुरुष इंस्पेक्टर दोनों ही शादीशुदा हैं। नोएडा से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी पीछा करते हुए आगरा तक पहुंच गई और एक महिला इंस्पेक्टर के कमरे पर अपने पति को धर दबोचा। परिजनों ने दोनों खाकी वालों की खूब सुताई की है। अब सस्पेंड होंगे।
आगरा में इंस्पेक्टर को महिला इंस्पेक्टर के साथ रंगरलिया मनाते रंगे हाथ पकड़ा जमकर हुई पिटाई देखिये VIDEO
