“एक-दो दिन में तुम्हें जेल से बाहर निकाल कर टपका देंगे” पुलिस अधिकारी ने मुझसे कहा! उमेश पाल अपहरण कांड से बरी होने के बाद बोला अशरफ……

उमेश पाल अपहरण कांड में भले ही माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ बरी हो गया है, लेकिन उसे अभी भी एनकाउंटर का डर सता रहा है. बीती रात एक बजे बरेली जेल पहुंचते ही अशरफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दर्ज हो चुके मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर भी फर्जी मुकदमा दर्ज था, मेरी पीड़ा को सीएम योगी समझते होंगे.

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अशरफ ने कहा, ‘एक दो हफ्ते बाद तुम्हें जेल से निकालेंगे और टपका देंगे…. एक बड़े अफसर ने कहा है… मैं उनका नाम नहीं ले सकता…. मैं नाम नहीं बता सकता… यह साजिश है मेरे परिवार को फंसाने की और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की… माननीय मुख्यमंत्री जी पर भी फर्जी मुकदमे लग चुके हैं… वह अच्छी तरह मेरी पीड़ा को समझते हैं.’

‘मैं माफिया दिख रहा हूं आपको’

अपनी सफाई में अशरफ ने कहा, ‘मैं माफिया दिख रहा हूं आपको… मैं 3 साल से जेल में हूं… मैं एक बार का विधायक रह चुका हूं… मैं 3 साल से जेल में हूं कैसे साजिश रच सकता हूं. मेरे भाई पांच बार के विधायक और सांसद रह चुके हैं… शाइस्ता मेयर का चुनाव लड़ने वाली थीं… वह प्रचार में लगी हुई थीं इसलिए उनको फंसा दिया गया.’

Share
Now