सियासी भंवर में फंसे इमरान मसूद अब बिल्कुल खामोश ! कुछ भी तय नहीं…

इमरान मसूद का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा, यह अभी तक तय नहीं हो सका है। इमरान मसूद ने चुप्पी साध ली है। जिससे सियासी माहौल में बेचैनी भी बढ़ गई है। उधर, कांग्रेस छोड़कर गए विधायक मसूद अख्तर से 21 जनवरी को समर्थकों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस छोड़कर सपा में गए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद और विधायक मसूद अख्तर की राजनीति इन दिनों ऊपापोह के भंवर में फंसी हुई है।

सपा से टिकट का अश्वासन न मिलने के बाद इमरान मसूद व विधायक मसूद अख्तर के दूसरी पार्टी में जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। कई तरह की चर्चाएं भी सियासी माहौल में थीं। लेकिन, धीरे-धीरे सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों को घोषित करना शुरू कर दिया। जिसके बाद इमरान मसूद और विधायक मसूद अख्तर के अगले कदम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। संभावना थी कि वह बसपा का दामन थामेंगे, लेकिन इमरान अब इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने समर्थकों से भी दूरी बना ली।

विधायक ने 21 को बुलाई बैठक
उधर, विधायक मसूद अख्तर ने अपना अगला दांव खेल दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह बसपा के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने 21 जनवरी को समर्थकों की बैठक बुलाई है। इसके लिए प्रशासन ने अनुमति भी मांगी गई है। विधायक मसूद अख्तर का कहना है कि वह 21 जनवरी को होने वाली बैठक में ही अपने अगले कदम को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर देंगे।

Share
Now