सऊदी अरब में बोले इमरान खान कल ही तो भारत को हराया अभी क्या बात करें…..

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में भारत का मजाक उड़ाया। कहा कि अभी तो हमने भारत को हराया है इसलिए अभी हम भारत से बात नहीं कर सकते। हालांकि पाकिस्तान को भारत के साथ संबंधों में सुधार लाने की जरुरत है।

भारतीय क्रिकेट फैंस इस वक्त निराश हैं क्योंकि वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी है। इस हार के बाद भी भारतीय फैंस अपनी टीम के साथ खड़े हैं लेकिन पाकिस्तान में खेल का इस्तेमाल सियासत के लिए शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की है। सोमवार को इमरान खान ने अपने भाषण में भारतीय टीम की हार का जिक्र मजाक के रूप में किया।

रविवार को टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने दो दशकों से ज्यादा का इतिहास बदलते हुए पहली बार भारत को हराया। वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा पाया था। लेकिन रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस उपलब्धि के साथ ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच जीत का अनुपात 11-1 हो गया है।

Share
Now