बांका में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद् भेदन

बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार को मिनी गण फैक्ट्री बेलहर के नवटोलिया गांव में चलने की गुप्त सूचना मिली जिसकी जानकारी बांका पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा को दी गई। पुलिस कप्तान के निर्देश पर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम में बेलहर थाना के.एस० एच० ओ० राजकुमार, पुलिस अवर निरीक्षक आदित्य कुमार एवं राजेश कुमार बेलहर थाना एवं टेक्निकल सेल के प्रभारी राजेश कुमार निरीक्षक सिपाही विजय कुमार, प्रशांत एवं धर्मेंद्र थे। बेलहर पुलिस ने जैसे ही नवटोलिया गावं में नंदन यादव के घर पर धावा बोला , उसके घर से .315 बोर का तीन देसी कट्टा, चार देसी कट्टा का बॉडी एवं वट । बैरल के रूप में प्रयोग किया जाने वाले पांच लोहा का पाइप। . 315 बर र का नौ जिंदा कारतूस के अलावे हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार एवं समान बरामद किया गया। बेलहर पुलिस द्वारा दो व्यक्ति नंदन यादव पिता बासुकीनाथ यादव एवं विभीषण कुमार पिता नंदन यादव साकिन नवटोलिया थाना बेलहर को मौके पर गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति पिता एवं पुत्र हैं । मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now