अशोक कुमार श्रीवास बिलासपुर संभाग हेड 6261129010
कोरबा। जिले में अवैध शराब कोचियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जिला प्रशासन के नाक के नीचे अवैध महुवा शराब से लेकर देशी एवं विदेशी शराब खुलेआम बिकते देखे जा रहे है। ताज़ा मामला ग्राम पंचायत देवलापाठ एवं फरसवानी क्षेत्र का है जहां गली गली अवैध शराब बिक्री हो रहा है। ग्राम देवलापाठ बस्ती में खुलेआम देशी एवं विदेशी खराब दुकानों में बिक रही है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।
सुबह से शाम तक शराब की बिक्री, कार्यवाही का अभाव !
ग्राम देवलापाठ बस्ती में दर्जनों लोग अवैध शराब का व्यापार करते है जिससे गांव की महिलाएं परेशान है। सुबह से लेकर शाम तक गांव में अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है। देवलापाठ के दुकानों में भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का व्यापार हो रहा है। बड़ी कार्यवाही के अभाव में इन शराब कोचियों के हौसले बुलंद है।
फरसवानी (संजयनगर) के राशन दुकान में अवैध बिक्री !
ग्राम पंचायत फरसवानी के आश्रित ग्राम संजयनगर में भी कई अवैध शराब विक्रेता मौजूद है। गौरतलब है कि संजयनगर में कथाकथित झोलाछाप डॉक्टर के राशन दुकान में भी प्रतिदिन अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री होते आ रहा है। कथाकथित झोलाछाप डॉक्टर द्वारा सिवनी चांपा के शराब दुकानों से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाकर गांव में 50 से लेकर 70 रुपए अतिरिक्त लेकर बिक्री कर रहे है।