पानी बंद करोगे तो सांस बंद कर देंगे: पाकिस्तानी सेना की भारत को खुली धमकी”
पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक भड़काऊ बयान देकर हालात को और गंभीर बना दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर भारत पाकिस्तान का पानी बंद करेगा, तो हम उसकी सांस बंद कर देंगे।” यह बयान उस समय आया है जब भारत ने सिंधु जल संधि के अंतर्गत मिलने वाले पानी को लेकर पाकिस्तान पर सख्ती दिखाने की बात कही है।
पाकिस्तानी सेना के इस बयान को भारतीय सुरक्षा विश्लेषक एक गंभीर उकसावे के रूप में देख रहे हैं। दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों में इस तरह की धमकियों से हालात और बिगड़ सकते हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर दोनों देशों के नागरिक अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भारत सरकार की ओर से इस धमकी पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, भारत किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब कूटनीतिक और रणनीतिक रूप से देने के लिए तैयार है।