पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी दिन रात एक करके चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।
बैरागी सोनवर्षा पंचायत चुनाव जिसको लेकर सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रत्याशी एवं समर्थक के साथ विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे हैं
और अन्य समर्थकों के साथ रतनपुरा, कदमहवा के साथ ही वार्डों में लोगों से मिल रहे हैं।
बैरागी सोनवर्षा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सूरज कुमार सिंह अपने पंचायतो में भ्रमण कर अपने वोटरों से चिमनी ल छाप पर मतदान करने की अपील की। प्रचार के क्रम में सगीर मियां ने अपने वोटरों से वादा किया कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला और मुझे सेवा करने का मौका दिया तो मैं क्षेत्र संख्या सात में विकास की गंगा बहा दूंगा साथ ही इस क्षेत्र से भर्ष्टाचार का नामोनिशान मिटा दूंगा। समाज में छुआ-छूत, अमीर-गरीब एवं छोटे बड़े का सम्मान और छोटे बड़े का भेद भाव जैसे कुरीतियों का जड़ से समाप्त करने के लिए संघर्ष करूंगा औऱ करते ही रहूँगा औऱ घर परिवार का बेटा हूँ और मुझे उम्मीद है आपके एक वोट के साथ ही आशीर्वाद दे।
जनता ने सेवा का मौका दिया तो क्षेत्र का विकास ही विकास करेंगे-सूरज सिंह…..
