आज चुनाव हुए तो बढ़ जाएंगी कांग्रेस की सीटें, कितने नीचे खिसक गया बीजेपी का ग्राफ जाने

Mood of the Nation 2024: अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को 38 फीसदी वोट, कांग्रेस को 25 फीसदी वोट तो अन्य को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. पार्टीवाइज सीटों की बात की जाए तो बीजेपी को 244 सीटें, कांग्रेस को 106 सीटों और अन्य को 193 सीटें मिलने का अनुमान है.
आजतक ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया. इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई कि अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी. इसमें सामने आया कि एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 40 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं अगर सीटों की बात करें तो एनडीए को 299 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 233 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 11 सीटें मिल सकती हैं.
अगर आज आम चुनाव हुए तो बीजेपी को 38 फीसदी वोट, कांग्रेस को 25 फीसदी वोट तो अन्य को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है

पार्टी वाइज सीटों की बात की जाए तो सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 244 सीटें, कांग्रेस को 106 सीटों और अन्य को 193 सीटें मिलने का अनुमान है

पार्टी वाइजपीएम पद के लिए पसंदीदा नेता कौन?

सर्वे में ये पता करने की कोशिश की गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो पीएम के तौर पर पहली पसंद कौन होगा, इसमें 49 फीसदी नरेंद्र मोदी तो 22 फीसदी लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. 

37 फीसदी लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा

सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि आप 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को कैसे देखते हैं? इस पर 37 फीसदी लोगों ने कहा कि उनका मोदी सरकार पर भरोसा है, 14 फीसदी लोगों में बीजेपी के अहंकार को लेकर नाराजगी है जबकि 12 फीसदी लोगों का मानना है कि विपक्ष काफी मजबूत बनकर उभरा है सर्वे में 11 फीसदी लोगों ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार की जरूरत है, जबकि 5 फीसदी लोगों का मानना है कि सत्ता विरोधी लहर है.

Share
Now