T20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार को हुए ‘करो या मरो’ मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद आस लागए बैठे करोड़ों भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी हैं. एकबार फिर मैच हारने के बाद 14 साल के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने का फैंस का ख्वाब टूट गया हैं. लेकिन हम आपको बताएँगे कैसे न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल खेल सकती हैं.
कैसे खेल सकती हैं टीम इंडिया सेमीफाइनल

पाकिस्तान के लगतार तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल में खेलने की की उम्मीदें अभी बाकि हैं. 6 अंको के साथ पाकिस्तान की टीम ग्रुप में टॉप पर हैं. और देखा जाय तो पाकिस्तान की टीम ने लगातार जीत के साथ सेमी फाइनल में जगह पक्का कर चुकी हैं. पाकिस्तान को नामीबिया और स्कॉटलैंड को बस हराना हैं. जो की आसानी से हरा सकती है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान के जाने के बाद बचेगी बस एक जगह जो कि उसके लिए तीन टीमों में लड़ाई हैं.

क्योंकि अगर मान लेते हैं स्कॉटलैंड और नामीबिया बाहर होती हैं तो वो दूसरी जगह बनाने में तीन टीमें न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान हो सकती हैं . अफगानिस्तान की अगर प्रदर्शन देखें तो वो भी सेमीफाइनल खेलने की हकदार हैं.
टीम इंडिया हार के बाद भी ऐसे खेलेगी सेमीफाइनल

दुसरे स्थान पर जगह बनाने के लिए तीनो टीमों लड़ाई हैं. ऐसे में तीनो टीमों का आपस में भिड़ना बाकि था जिसमे कल के मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली हैं . अब भारत की हार के बाद भी उम्मीदें कायम हैं लेकिन उसे अब दुसरे टीम पर निर्भर रहना होगा. संभावना ये बन रही हैं की यदि तीनो टीमें एक-एक मैच में हार जाये . जैसे कि अगर न्यूजीलैंड से भारत हार गयी और फिर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान हरा दे तो फिर तीनों के अंक बराबर होंगे. और ऐसे में सेमीफाइनल में जाने का रास्ता नेट रनरेट के जरिये तय होगा. और इस तरह से भारत की सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद अभी भी बनी हुई हैं.