- फैमिली कोर्ट नंबर 1 ने तलाक की डिक्री जारी करने के दिए आदेश,
- दोनों ने आपसी सहमति से मांगा था तलाक,
- तीन साल पहले हुई थी आईएएस टीना डाबी व अतहर आमिर की शादी
जयपुर. तीन साल पहले प्रेम विवाह कर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी टीना डाबी और अतहर आमिर का जयपुर के पारिवारिक न्यायालय में तलाक हो गया है। दोनों ने आपसी सहमति से पारिवारिक न्यायालय में तलाक के लिए संयुक्त प्रार्थना पत्र पेश किया था।
पांच साल पहले सेवा में आए डाबी व आमिर की ओर से दायर प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके विचार एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं, इस कारण अब साथ रहना संभव नहीं है। दोनों ने पारस्परिक सहमति से अलग होने की इच्छा जाहिर करते हुए तलाक की डिक्री जारी करने का आग्रह किया था। जिसे न्यायालय ने मंगलवार को मंजूर कर लिया।
आईएएस ट्रेनिंग के दौरान ही आए करीब
दोनों की ओर से जयपुर स्थित पारिवारिक न्यायालय-प्रथम में विवाह विच्छेद के लिए संयुक्त याचिका दायर किया था। संघ लोक सेवा आयोग की 2015 की परीक्षा में टीना डाबी ने देश में पहली और अतहर आमिर ने दूसरी रेंक प्राप्त की थी। उनका 2016 बैच में चयन हुआ और ट्रेनिंग के दौरान ही प्यार हो गया और विधिवत तरीके से 2018 में शादी की थी।
प्रेम विवाह पूरे देश में रहा चर्चा का विषय

आईएएस टॉपर का प्रेम विवाह देश में चर्चा का विषय बना था। टीना ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की। आमिर ने आईआईटी मंडी से बी.टेक किया।
गौरतलब है कि IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 2018 में दोनों की शादी की काफी चर्चा हुई थी. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. वहीं कश्मीर के अतहर ने सिविल सर्विस के एग्जाम में दूसरा मकाम हासिल किया था. टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थीं.