UP में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों को किया गया इधर से उधर ! कई DM बदले …..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बड़े स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों के तबादले किये जा रहे है। इसी क्रम में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार 3 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उनका ट्रांसफर किया गया है।

तबादलों के क्रम में आईएएस नरेंद्र भूषण का भी तबादला कर दिया गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है। इसके अलावा 1987 बैच के आईएएस अफसर हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अभी तक संजीव मित्तल संभाल रहे थे।

संजीव मित्तल 31 अगस्त को रिटायर हो गए हैं। जिसके बाद हेमंत राव को यह बड़ी जिमेदारी मिली है। राजस्व परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत राव अगले साल फरवरी में रिटायर होंगे। वहीं आईएएस हेमन्त राव मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं इसमें सबसे महत्वपूर्ण तैनाती नरेंद्र भूषण की बताई जा रही है।

Share
Now