मुख्तार को जहर देकर मारने के मेरे पास पुख़्ता सबूत ! सही वक्त आने पर कर दूंगा….

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूर्वांचल के एक हिस्से में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी उसे गरीबों का मसीहा बता रहे हैं, जबकि सरकारी दस्तावेजों में मुख्तार अंसारी इंटरस्टेट 191(IS) सरगना के तौर पर दर्ज थे। मुख्तार अंसारी के भाई और इस वक्त गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का दावा है कि उनके भाई की मौत सरकारी सिस्टम में जेल के भीतर जहर देकर की गई। वह सही वक्त आने पर अपने भाई की मौत को जहर देकर हुई हत्या के तौर पर साबित करने का दावा करते हैं।

उनका मानना है कि परिवर्तन तो होकर ही रहेगा और उस परिवर्तन के बाद सिर्फ उनके भाई ही नहीं बल्कि और भी बहुत सी मौतों पर से पर्दा उठेगा। मीडिया से विशेष बातचीत में अफजाल अंसारी कहते हैं कि उनके भाई की मौत बदला आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को बेदखल करके लिया जाएगा। उन्होंने पूर्वांचल की सियासत पर भी बातचीत की।

सवाल: मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर आपका दावा

सवाल: मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर आप और आपका परिवार दावा कर रहा है कि उन्हें को जहर देकर मारा गया। क्या हकीकत है और इस दावे में क्या सच्चाई है?

  • देखिए अब कुछ पर्दे में तो रह नहीं गया। साढ़े 18 साल में पहली बार मुझे रेडियोग्राम और टेलीग्राम से सूचित किया जाता है कि आप बांदा जेल पहुंचिए। मुख्तार अंसारी की तबीयत बेहद खराब है। वह आईसीयू में दाखिल हैं। मैं वहां जाता हूं तो मेरा भाई खुद कहता है कि उसको स्लो पॉयजन दिया गया है। मैं और मेरा भाई लगातार मिन्नते करते रहे कि अच्छे डॉक्टर को दिखलाया जाए, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। वहां दो फार्मासिस्ट और एक सर्जन मौजूद थे।
Share
Now