March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

केंद्र सरकार का हज़ यात्रियों को तोहफा! आवेदन मुफ्त। खर्चों में कटौती ₹50000 तक सस्ता हो सकता…..

भारत सरकार ने हज पॉलिसी 2023 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. नए आदेश के मुताबिक इस बार हज यात्रा के लिए आवेदन फ्री होगा. हज यात्रा पर जाने के लिए सभी यात्री फ्री में आवेदन करेंगे. इससे पहले जो यात्री हज यात्रा के लिए आवेदन करते थे, उन्हें 400 रुपये प्रति व्यक्ति आवेदन फीस देनी होती थी.

बता दें कि नए आदेश के मुताबिक अब हज जाने वाले लोगों को 50 हजार रुपये की बचत होगी. पहले आवेदन करते समय बैग, सूटकेस, छाता, चादर जैसे सामानों का पैसा लिया जाता था. लेकिन नए आदेश के बाद हाजियों को इन चीजों का शुल्क नहीं देना होगा. अब हज यात्री अपने स्तर पर सामान खरीदकर ले जा सकेंगे. साथ ही इस बार हज यात्रा पर जाने के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

हज कमेटी से जाएंगे 80 फीसदी हाजी

45 साल से ज्यादा की कोई भी महिला अब अकेले हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन कर सकेगी. इससे पहले बगैर महरम वाली चार औरतों के साथ जाने का नियम था. सरकार ने इस नियम को खत्म कर दिया है. नए नियम के मुताबिक 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसदी हाजी, हज कमेटी से जाएंगे. जबकि 20 फीसद लोग प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए जाएंगे.

सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की जांच ही होगी वैध

साथ ही इस बार 25 एमबार्गेशन पॉइंट बनाए जाएंगे. ये हाजी की मर्जी रहेगी कि वो किस एमबार्गेशन पॉइंट से जाएं. इस बार हाजी के स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही होगी. इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच मान्य नहीं होगी. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय से इस सिलसिले में बात भी की है. साथ ही हर राज्य की हज कमेटी से एक अधिकारी भी हज पर जाएगा.

VIP कल्चर खत्म करने का किया था ऐलान

गौरतलब है कि जनवरी महीने में केंद्र सरकार ने हज यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया था. हज के लिए सरकार की ओर से दिया जाने वाला वीआईपी कोटा खत्म करने का ऐलान किया गया था. पहले हज यात्रा को लेकर कुछ आरक्षित सीटें दी जाती थीं, जिन्हें कि अब खत्म करने का फैसला लिया गया. इस कदम के बाद हज जाने वाले सभी लोग आम यात्रियों की तरह ही यात्रा करेंगे. किसी भी यात्री को कोई खास वीआई कल्चर नहीं मिलेगा.

Share
Now