हैदराबाद निकाय चुनाव: शुरुआती रुझानों में BJP आगे-TRS और MIM को झटका- इतनी सीटों पर बढ़त-

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. मतगणना जारी है. ओवैसी अपना किला बचा पाएंगे या बीजेपी सेंध लगाएगी इसपर सबकी निगाह है. GHMC की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी ने इस चुनाव के प्रचार में अपने टॉप नेताओं को झोंक दिया था इसलिए काफी रोचक माना जा रहा है इस बार का मुकाबला.बीजेपी को 50 सीटों पर बढ़त मिल गई है, जबकि टीआरएस 27 सीटों पर आगे है. AIMIM की 11 सीटों पर बढ़त है, जबकि वह एक सीट जीत गई है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

में 2016 हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की बात करें तो टीआरएस ने 150 वार्डों में से 99 वार्ड में जीत हासिल की थी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 44 वार्ड में जीत मिली थी. जबकि बीजेपी महज तीन नगर निगम वार्ड में जीत दर्ज कर सकी थी और कांग्रेस को महज दो वार्डों में ही जीत मिली थी. इस तरह से ग्रेटर हैदराबाद और पुराने हैदराबाद के निगम पर केसीआर और ओवैसी की पार्टी ने कब्जा जमाया था.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं के प्रचार के लिए उतारने के बाद भी वोटिंग प्रतिशत में इजाफा नहीं हो सका और इस बार 46.55% मतदान हुआ. 2009 के हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 42.04 फीसदी तो 2016 में हुई नगर निगम चुनाव में 45.29 फीसदी लोगों ने ही वोट डाले थे. हालांकि पिछले 2 चुनाव से ज्यादा इस बार वोटिंग दर्ज की गई.

Share
Now