हुसैन खान ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात- दी जीत की शुभकामनाएं ..

गुजरात..

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवं गुजरात प्रदेश प्रभारी हुसैन खान ने मोर्चा प्रदेश (गुजरात) टीम के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी से शिष्टाचार भेंट की हुसैन खान ने गुजरात में शानदार जीत के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को शुभकामनाएं दी वह मोर्चा को संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत करने पर भी चर्चा की. इस अवसर पर हुसैन खान ने कहा राजस्थान में भी आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के रुझानों से स्पष्ट है की गुजरात से भी ज्यादा सीटें प्राप्त कर विजय श्री होंगे. इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की वह कहा कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली विकास की ओर अग्रसर सरकार वह गुजरात प्रदेश की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. इस अवसर पर सूरत के लोकप्रिय विधायक श्री मनु भाई पटेल, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोहसिन लोखंडवाला, प्रदेश महामंत्री श्री नाहीन काजी, श्री जैनुल अंसारी, प्रदेश हज कमेटी सदस्य श्री अकरम भाई साह, श्री नासिर भाई बलोच, श्री फैयाज भाई सैयद, प्रदेश वक्फ बोर्ड सदस्य श्री जहीर भाई कुरेशी, श्री जीशान भाई नकवी के अलावा प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे!

Share
Now