मुरादाबाद ईदगाह में नमाज के दौरान जबरदस्त हंगामा, सड़क पर नमाज अदा करने पर हुआ बवाल….

ईद की नमाज के दौरान मुरादाबाद की ईदगाह में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ईदगाह में जगह कम पड़ने पर कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे हंगामा हो गया।

बता दे की गलशहीद क्षेत्र में स्थित ईदगाह में एक बार में करीब 30 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं। सोमवार को सुबह ईदगाह की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच गए। सुबह आठ बजे ईद की नमाज शुरू होनी थी, लेकिन उससे पहले ही ईदगाह स्थल नमाजियों से भर गया।

वही पुलिस ने लोगों को दूसरी शिफ्ट में नमाज पढ़ने के लिए मनाया, जिसके बाद अब दो शिफ्ट में नमाज अदा कराई जा रही है। पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है और बचे हुए नमाजियों को दूसरी बार नमाज पढ़वाई जा रही है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now