सियासत के चक्कर में टूटा घर.. बीजेपी सांसद ने बीवी को दिया तलाक…

पत्नी सुजाता मंडल ने बीजेपी ने नाता तोड़ कर टीएमसी का दामन थाम लिया, तो पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के एमपी सौमित्र खान इसे सहन नहीं कर सके. सोमवार को ही आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्नी के बीजेपी छोड़कर टीएमसी शामिल होने पर फूट-फूट कर रो पड़े थे और घोषणा कर डाली थी कि जब पत्नी और उनकी पार्टी को छोड़कर टीएमसी में चली गईं हैं.

उनके साथ अब उनका कोई संबंध नहीं रहेगा. वह उनके सरनेम का इस्तेमाल नहीं करें और वह अपनी पत्नी से तलाक ले लेंगे. घोषणा के दूसरे दिन मंगलवार को ही एमपी सौमित्र खान ने अपने वकील समीर कुमार के माध्यम से अपनी पत्नी सुजाता मंडल को तलाक के लिए कानून नोटिस भेज दिया. सुजाता मंडल के भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि हिंदू मैरेज एक्ट, 1955 के तहत हिंदू रीति-रिवाज से जुलाई 2016 में सुजाता मंडल और सौमित्र खान की बीच शादी हुई थी.

वकील ने भेजे नोटिस में कहा है कि सौमित्र खान और सुजाता मंडल पिछले छह माह से साथ नहीं रह रहे थे और रिश्ते भी अच्छे नहीं थे. सुजाता मंडल हाइपरटेंटिव व झगड़ालू स्वभाव की हैं. शादी के बाद से ही वह सौमित्र खान पर परिवार से अलग रखने के लिए दवाब बना रही थीं और इसे लेकर लगातार झगड़ा किया था और अपने पति पर संदेह किया करती थीं.

नोटिस में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के बाद लगातार सौमित्र खान पर दवाब बना रही थीं, ताकि उन्हें बीजेपी व शाखा संगठनों में उन्हें महत्वपूर्ण पद दिया जाए, लेकिन बीजेपी परिवारवाद को समर्थन नहीं करता है. बीजेपी में मेरिट के आधार पर पद मिलते हैं, चूंकि उन्हें महत्वपूर्ण पद नहीं दिए गए. इस कारण उन्होंने उनके क्लाइंट को धमकाना, गाली देना और दवाब बनाना शुरू कर दिया था. उसके बाद वह बीजेपी छोड़ कर टीएमसी में शामिल गईं, जबकि उनके क्लाइंट बीजेपी के प्रति पूरी तरह से वफादार हैं. अब उनके क्लाइंट ने आपसी सहमति से तलाक लेने की इच्छा जताई है. हालांकि इस नोटिस के मद्देनजर सुजाता मंडल का प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

Share
Now