जयपुर
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटन सेक्टर द्वारा लंबे समय से की जा रही मांगों को पर्यटन नीति-2024 में सम्मिलित किए जाने पर माननीय पर्यटन मंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने गेस्ट हाउस स्कीम को 20 से ज्यादा कमरों तक बढ़ाना, प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग एवं अन्य विशेष प्रयास कर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास करने एवं पर्यटन नीति में की गई सभी घोषणाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने के लिए कहा.
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष- हुसैन खान, संरक्षक- सुरेंद्र सिंह शाहपुरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष- रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष -संदीप गोगीया के अलावा अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे