होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर D.G,साहू से मिला…

जयपुर

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर जनरल पुलिस श्रीमान यू. आर. साहू से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उनको विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया गया. कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा रात 10:00 बजे के बाद म्यूजिक एवं 12 के बाद बार रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए थे.

लेकिन फेडरेशन के सदस्यों का निवेदन था की बार रेस्टोरेंट के अलावा अन्य रेस्टोरेंट जिनका उपयोग टेक अवे के लिए किया जाता है या हाईवे पर जो रेस्टोरेंट है उनको लेट नाइट तक की छूट दी जानी चाहिए. जिससे राजस्थान में आने वाले पर्यटकों को हाईवे पर खाना उपलब्ध हो सके.

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर राजस्थान में पर्यटन विभाग द्वारा वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावे के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसको देखते हुए खुले गार्डन मैं छोड़कर सॉफ्ट म्यूजिक मैरिज हॉल के अंदर या प्रोटेक्टेड एरिया मैं परमिट किया जाना चाहिए. इसके साथ-साथ उदयपुर में पुलिस द्वारा होटलइयर के साथ कंप्लीमेंट्री सुविधा के लिए लगातार हरासमेंट किए जाने की घटना से भी श्री डी जी साहू को अवगत कराया गया.

श्री साहू ने सभी विषयों पर आगामी दिनों में उचित निर्णय लेकर समाधान का आश्वासन दिया! इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व अध्यक्ष उदयपुर होटल एसोसिएशन विश्व विजय ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सचिव शैलेश प्रधान, सदस्य- रतन यादव, संजय खंडेलवाल, आशीष यादव उपस्थित रहे

Share
Now