आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा- एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत…

  • उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है.
  • यहां के तालग्राम क्षेत्र में स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है.
  • कहा जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में घुस गई है.
  • इससे इस सड़क हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई.
  • जानकारी के मुताबिक, सभी कार सवार लखनऊ से मेहदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे.

यूपी के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। लोगों की सूचना पर  मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

दरअसल, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधौलिया गांव से एक परिवार बालाजी मेहंदीपुर दर्शन के लिए जा रहा था। कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम पहुंची ही थी कि भीषण हादसा हो गया। कार एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में भिड़ गई। जबरदस्त टकर  से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार ज्ञानेंद्र यादव  पुत्र भइयालाल, कलिया खेडा निवासी सोनू यादव  पुत्र नेमीलाल यादव, प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, सतेन्द्र यादव पुत्र गोपी यादव, सूरज  पुत्र अभिमन्यु, मोहित पुत्र राजकुमार की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे के राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया है।  

Share
Now