बहराइच में भीषण सड़क हादसा- 6 लोगों की मौत कई जिंदगी और मौत के बीच….

  • उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।
  • सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल भी हुए हैं। 
  • जानकारी के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने सोमवार सुबह टक्कर मार दी।

उत्तर प्रदेश के बहराइच से सोमवार सुबह दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. बहराइच में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक इस घटना में दस लोगों के घायल होने की खबर है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, ये हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर हुआ है. सफर कर रहे लोग अंबेडकर नगर के किछौछा दरगाह से लखीमपुर खीरी जा रहे थे.

यहां प्रयागपुर में एक मोड़ पर दो वाहनों में भीषण टक्कर हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद घायलों को तुरंत पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपको बता दें कि उत्तर भारत के कई इलाकों में अब सर्दी पड़नी शुरू हो गई है, ऐसे में सुबह और रात के वक्त कोहरा होने के कारण सड़क पर इस तरह के हादसों का डर बना रहता है.

Share
Now