पवित्र हज यात्रा आज से शुरू ! पहला जत्था रवाना लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर दानिश अंसारी और….

लखनऊ में हज हाउस से 14 हजार जायरीनों का जत्था रविवार सुबह हज के लिए रवाना हुआ। हज हाउस से बस से ये जायरीन एयरपोर्ट भेजे गए। वहां से दोपहर 12 बजे पहली फ्लाइट रवाना होगी। जायरीनों में लखनऊ से 11 हजार 500 और वाराणसी से रवाना होने वाले 2500 यात्री शामिल हैं।

बता दें कि पूर्वांचल के कुल 2600 हज यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट से जाना था। लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गई। ऐसे में इन जायरीनों को लखनऊ से रवाना किया जाएगा। बाकी बचे 100 हाजियों को अलग-अलग शेड्यूल के तहत रवाना किया जाएगा।

हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए बसों को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री दानिश आजाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे।

Share
Now