निशानेबाज़ मनु भाकर फिलहाल काफी चर्चाओं में बनी हुई है, दरअसल अब कयास लगाए जा रहे है की क्या दो पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा? क्या खेल मंत्रालय की फाइनल लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं है? हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब निराश करने वाली खबर सामने आ रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल मंत्रालय की फाइनल लिस्ट तैयार हो चुकी है. इस लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं है.
मनु भाकर का छलका दर्द
मनु भाकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन के मुद्दे पर जारी विवाद के बीच मैं ये कहना चाहती हूं कि एथलीट के तौर पर मेरा काम देश के लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना है. पुरस्कार और सम्मान मुझे प्रोत्साहित करते हैं लेकिन ये मेरा लक्ष्य नहीं है.”
“मेरा मानना है कि नामांकन भरते वक्त मेरी ओर से कोई कमी रही, जिसे अब ठीक कर लिया गया है. पुरस्कार मिले या ना मिले, मुझे देश की खातिर और मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित रहना चाहिए. मेरा सबसे निवेदन है कि इस मामले पर अटकलें न लगाएं.”