हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच भड़की हिंसा की आंच अभी तक ठंडी होती नहीं दिख रही है। इस हिंसा में अब तक सात लोगों की मौत हुई है जबकि 165 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के मामले में 83 एफआईआर दर्ज की गई है। नूंह जिले में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग गुरुग्राम में भी देखने को मिली थी। लोगों की भीड़ ने यहां अंजुमन मस्जिद में आग लगा दी जिसमें 22 साल के नायब इमाम साद की मौत हो गई। साद की मौत के बाद उनका गाना ‘हिंदू मुस्लिम खाए एक थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘हिंदू मुस्लिम खाए एक थाली में…’
इस वीडियो को जाकिर अली त्यागी नाम के एक यूजर ने ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसमे इमाम साद ‘हिंदू मुस्लिम खाए एक थाली में, ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह’ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘ये वही मौलाना साद हैं जिनको आपने रात गुड़गांव की अंजुमन मस्जिद में आग लगाने के बाद मौत के घाट उतार दिया, ये उसी मस्जिद के इमाम है जो मुल्क़ में अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआएं कर रहे है!’
नहीं थम रही हिंसा
वहीं, बुधवार देर रात दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में दो मस्जिदों पर मोलोटोव कॉकटेल यानी पेट्रोल बम फेंके। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। जिन मस्जिदों पर ये हमले हुए, उनमें से एक विजय चौक के निकट और दूसरी पुलिस थाने के पास स्थित है। दोनों मस्जिदों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं की सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहनों को मस्जिदों की ओर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। उसने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पलवल जिले के मीनार गेट बाजार में चूड़ियों की एक दुकान को भी आग लगा दी।